स्थानीय चुनाव में संशोधित ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्व समाज आंदोलन की तैयारी में 

स्थानीय चुनाव में संशोधित ओबीसी आरक्षण को लेकर सर्व समाज आंदोलन की तैयारी में

(बलौदाबाजार आगजनी कांड के आरोप में गिरफ्तार निर्दोष लोगों की रिहाई पर भी लामबंद)

महासमुंद – छत्तीसगढ़िया सर्व समाज(अनुसुचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग) महासंघ की जिला स्तरीय बैठक साहु समाज के सामाजिक भवन में प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु की मुख्य अतिथि में रखा गया। जहां स्थानीय निकाय चुनाव में शासन द्वारा जारी ओबीसी वर्ग के लिए संशोधित आरक्षण नियम व खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की नाम बदलने तथा बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में हुई आगजनी के बाद सतनामी समाज के निर्दोष लोगों के गिरफ्तारी पर विस्तृत चर्चा के बाद बैठक में उपस्थित लोगों के द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हमारे छत्तीसगढ़िया समाज एससी एसटी ओबीसी वर्ग के लोगों के साथ अन्याय पूर्ण कार्य कर रही है। स्थानीय चुनाव में ओबीसी वर्ग के लिए जारी संशोधित आरक्षण 50% की सीमा वालीं नियम लागू होने से पिछड़ा वर्ग को उनके जनसंख्या के आधार पर पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाएगा। खासकर नगरीय चुनाव में ओबीसी वर्ग को अधिक नुकसान होगा। इसी प्रकार खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना 2023 के नाम को बदलकर शहीद वीर नारायण सिंह के नाम रखकर हमारे एससी एसटी ओबीसी समाज के बीच ही आपसी मतभेद को बढ़ावा दें रही है। जबकि छत्तीसगढ़ में एससी एसटी ओबीसी वर्ग में जन्मे सभी संत महापुरुषों का छत्तीसगढ़िया समाज में अत्यधिक आदर सम्मान है। इसलिए छत्तीसगढ़ के सपुत शहीद वीर नारायण सिंह के नाम से अन्य किसी महत्वाकांक्षी योजना का नामकरण कर सकता है। जिससे सबकी भावना व सम्मान बनी रहेगी।

इसी प्रकार सतनामी समाज ने सरकार से महाकोनी गिरौदपुरी के जैत खाम काटे जाने की सीबीआई जांच की मांग किया जिसको सरकार द्वारा नजरंदाज करने पर 10 जुन को बलौदा बाजार दशहरा मैदान में धरना-प्रदर्शन किया गया। और कुछ आसामजिक षडयंत्रकारीयो द्वारा समाज के शांतिपूर्ण रैली में घुसकर कलेक्टर परिसर में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को अंजाम दिया। जहां शासन प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए सतनामी समाज के निर्दोष लोगों की बिना किसी सुक्ष्म जांच के आनन फानन में 187 लोगों को जेल में डाल दिया है। और उनके साथ ही अमानवीय व्यवहार किया गया। परंतु आज तक उसमें से गिरफ्तार निर्दोष लोगों की रिहाई नहीं कर रही है। जिससे सतनामी समाज के साथ ही सर्व छत्तीसगढ़िया समाज में काफी आक्रोश है।

बैठक में उपस्थित समाजजनों के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि यदि सरकार हमारे तीनों मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो चरणबद्ध ढंग से आंदोलन करेंगे।बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेशाध्यक्ष रमेश यदु, बसंत सिन्हा जिलाध्यक्ष सर्व समाज, मुन्ना साहु पूर्व जिलाध्यक्ष सर्व समाज,वीरेंद्र चंद्राकर कुर्मी समाज शहर प्रकोष्ठ ,हरीश यादव जिलाध्यक्ष सर्व यादव समाज,समहलिया यादव प्रदेश महासचिव सर्व यादव समाज छ०ग० , एसपी ध्रुव जिला सचिव सर्व आदिवासी समाज,डमरुधर मांझी, के आर सागर प्रदेशाध्यक्ष अपाक्स,सतनामी समाज से रामकुमार गायकवाड़,राजेश रात्रे,सोनु टंडन, जागेश्वर जुगनु चंद्राकर जिलापंचायत सदस्य, चंद्रशेखर चंद्राकर , कुनाल चंद्राकर जनपद सदस्य,साजन यादव सरपंच साराडीह,सर्व अनुसूचित जाति समाज के मिडिया प्रभारी तेजराम चौलिक व जिला प्रवक्ता खेमराज बघेल व अन्य सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!