रायपुर । भाजपा लगातार कहती रही है कि हर कांग्रेसी अपराधी हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है। पर यह तथ्य है छत्तीसगढ़ में कि हर अपराध के पीछे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संबंधित कोई न कोई होता ही है। इसके जवाब में एक अजीब बात पिछले दिनों कही थी ने। उन्होंने राजीव मितान क्लब से संबंधित आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि क्योंकि अब उस क्लब के सदस्यों को काम आदि नहीं दिया जा रहा, इसलिए सूखा नशा, अपराध आदि बढ़ रहे हैं। बकायदा प्रेस कर पूर्व सीएम ने यह बात कही थी। ऐसा कह कर वे साफ-साफ के आरोपों पर मुहर लगाते नजर आये कि अपराधों से कांग्रेस का कनेक्शन है। हालांकि हम हर कांग्रेसी युवा को अपराधी बिल्कुल नहीं मानते। भूपेशजी को ऐसा बिल्कुल नहीं कहना चाहिए था। पर अगर कांग्रेस के कद्दावर नेता की बात मान भी लें कि अब राजीव जी के क्लब वालों को पैसा-काम नहीं मिलता, इसीलिए अपराध बढ़ रहे हैं, तो प्रश्न यह भी पैदा होता है कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्रकार के पास तो भर-भर कर काम थे। इतने काम थे, इतने पैसे थे कि हेलीकॉप्टर से उसकी बारात आती थी। तो उसने ऐसा घृणित, नृशंस और बर्बर अपराध क्यों किया?अर्थात् काम या पैसा नहीं हो, तब भी अपराध, भर-भर कर हो ये चीजें, फिर भी दुष्कर्म! क्या कांग्रेस से होना ही हर तरह काअपराध करने की अनुज्ञप्ति है? सोचना पड़ेगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है