प्रधानमंत्री आवासों का निरीक्षण करने आए मिशन प्रेरक विकास दुबे एवं राजेश सिंह

राजधानी से जनता तक/चन्द्रदीप यादव/कुसमी, बलरामपुर

कुसमी :- बलरामपुर जिले के कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 08.01.2025 को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत विभिन्न वार्डों में प्रगतिरत आवासों का निरीक्षण क्षेत्रीय कार्यालय अंबिकापुर से आए मिशन प्रेरक विकास दुबे एवं राजेश सिंह के द्वारा किया गया एवं रुके हुए कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ करने हेतु हितग्राहियो को समझाइस दी गई और हितग्राहियो को उनके कार्य मार्च 2025 से पहले पूर्ण करने हेतु निर्देशित और शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया।गौरतलब है कि नगर पंचायत कुसमी में अब तक कुल 599 हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हो चुका है जिसमें से कुल 406 हितग्राहियों का आवास पूर्ण भी हो चुका है। निकाय से नगर पंचायत सीएमओ अरविंद विश्वकर्मा,सब इंजीनियर महेंद्र पैकरा, सीएलटीसी सत्यम सोनी, पीआईयू राहुल बेक एवं आर्किटेक्ट से सर्वेयर कुंदन गुप्ता भी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!