युवाओं को जीवन की चुनौतियो की सामना करने की ओर एक कदम!
राजधानी से जनता तक । कबीरधाम । जिला प्रमुख पवन तिवारी । भारत स्काउट्स गाइड्स की राज्य मुख्यालय द्वारा दो दिवसीय मेम्बरशिप ग्रोथ वर्कशॉप का आयोजन इंडस पब्लिक स्कूल, दीपका (कोरबा) में गत दिवस आयोजित किया गया l मेम्बरशिप ग्रोथ वर्कशॉप ने संगठन के उद्देश्यों को सुदृढ़ करने के लिए नई रणनीति एवं योजनाओं के माध्यम से राज्य भर के जिलों को संगठित होकर कार्य करने का मार्ग भी प्रशस्त किया। कार्यशाला का उद्घाटन राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि “सटीक योजना और समन्वय के साथ कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।” राज्य के विभिन्न जिलों से आये हुए प्रतिभगियो को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेम्बरशिप ग्रोथ की कार्यशाला युवाओं में नेतृत्व क्षमता, नैतिकता और समाज सेवा के गुणों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस कार्यशाला में राज्य सचिव कैलाश सोनी, नव नियुक्त राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय यादव एवं राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) शैलेन्द्र मिश्रा, और राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) सरिता पाण्डेय ने भी कार्यशाला के उद्देश्यों के प्रति अपने विचारों को रखाl
इस कार्यशाला में 34 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें कबीरधाम जिले की ओर से जिला सचिव नीलम यदु और जिला संगठन आयुक्त (गाइड) भगवती हठीले ने सहभगिता कीl
इन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के स्तर पर स्थानीय जिलों की भूमिका के महत्व को अवगत कराया ।
कार्यक्रम में एसीबी इंडिया लिमिटेड के महाप्रबंधक (प्रशासन) कैप्टन ए.के. सिंह जैसे विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने इस वर्कशॉप को और भी महत्वपूर्ण बना दिया। उनका यह कथन कि “स्काउट-गाइड जैसे संगठन युवाओं में नैतिकता और देशभक्ति के भाव जागृत करते हैं,”l यह कार्यशाला संगठन के उद्देश्यों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग प्रश्शत करेगी l
राज्य समंवयक एवं डाटा प्रभारी मोहम्मद सादिक शेख मे विभिन्न ग्रोथ सबंधी जानकारी को रखा l गाइड कैप्टन पुष्पा शांडिल्य द्वारा मंच संचालन किया गाय।
यह कार्यशाला इस बात का सटीक उदाहरण है कि जब राज्य और जिलों के प्रयास एकजुट होते हैं, तो संगठन के उद्देश्य सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वास्तविकता में साकार होते हैं। यह वर्कशॉप न केवल एक कार्यक्रम थी, बल्कि यह एक ऐसा मंच था जहां विचारों का आदान-प्रदान हुआ, योजनाएं बनीं और युवा नेतृत्व को मजबूत करने के लिए नई दिशाओं की खोज की गई। इससे यह स्पष्ट होता है कि स्काउट गाइड आंदोलन, न केवल युवाओं के लिए एक मंच है, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में एक अनिवार्य भूमिका निभाता है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है