राजधानी से जनता तक कोरबा
कोरबा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चकामार में महिला सरपंच रामेश्वरी मंझवार ने पंचायत के गांव में विकास की नई इबारत लिख रही है। एक गृहिणी और गांव की सरपंच के रूप में वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर रही हैं। सुबह घरेलू काम निपटाने के बाद 10 बजे पंचायत कार्यालय में बैठकर लोगों की परेशानी सुनना, निर्माण स्थल पर खड़े रहकर खुद काम कराना, जो काम पूर्व सरपंच वर्षों में नहीं करा सकी, वह काम पहली बार सरपंच चुनी गई रामेश्वरी मंझवार ने अपने कार्यकाल में कर दिखाया है। करीब हजारोकी आबादी वाली इस पंचायत की तस्वीर तेजी से बदल रही है। गांव मेंं कीचड़ से भरे रास्तों की जगह अब सीसी रोड नजर आती है। स्वच्छता और शिक्षा व्यवस्था पर खास जोर दे रही हैं। बेघरों को मकान तथा इतने ही गरीबों के घर में शौचालय बनवाना उनकी अब तक की उपलब्धि है। सबको साथ लेकर काम करने में विश्वास रखने वाली रामेश्वरी मंझवार की कार्यशैली के विरोधी भी कायल हैं।बरसों से अधूरे काम पर दिया जोर, बदहाल रास्तों की सूरत बदली- सरपंच बनने के बाद रामेश्वरी मंझवार ने सबसे पहले बरसों पुराने अधूरे काम पर ध्यान दिया। जैसे सड़क बिजली पानी अन्य समस्याओं का निराकरण की जा रही वही गांव में खनिज न्यास मद से नवापारा मोहल्ला में 10 लाख रुपए का सीसी रोड बनकर तैयार, गेरवानीपारा मोहल्ला में मुख्यमंत्री घोषणा मद से 12 लाख रुपए का सीसी रोड, हाथीमुड़ में खनिज न्यास मद से 12 लाख रुपए का स्कूल में बाउंड्रीवाल, जनपद विकास निधि से 11 लाख कोन्हापारा में देवस्थल में बाउंड्रीवाल बना है ऐसे अनेको विकास हो चुका है और कार्य चल भी रहा। गाव में बन रहा है विकास का माहौल- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच का पद महिला के लिए आरक्षित होने पर स्थानीय लोगों ने पांच साल के लिए गांव गड्ढे में चले जाने के कयास लगाए थे, लेकिन रामेश्वरी मंझवार सरपंच ने अपने कार्यकाल में जिस तरह काम कराए हैं उससे न सिर्फ पुरानी समस्या हल हुई है, बल्कि गांव में विकास का माहौल भी बन रहा है। इससे लोग खुश हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है