राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
पोड़ी मे जबलपुर मार्ग मे स्थित शराब् भट्ठी को लेकर अत्मानंद हाई स्कूल व छात्रसंघ avbp द्वारा अंग्रेजी शराब् भठ्ठी को स्थानांतरित करने आक्रोस रैली निकाल कर रोष व्यक्त उन प्रशासनिक विभाग सरकार और ग्रामीण नेताओ को जिन्होंने ने आस पास के ग्राम लेन्जाखर, मंडलाटोला मुडिया पारा नेऊर् गाव खुर्द खंतीपारा के ग्रामीण व पढ़ने आने वाले बच्चियों को पोड़ी मे स्थित शराब् भट्टी के पास भारी भीड़ गाड़ियों का पार्किंग न होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी कभी लडाई झगड़ो शराबियों के बीच होने से जाम भी लग जाता है l आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत कई बार किया जा चुका है। अभी तो आक्रोश रैली निकाले है पोड़ी के आस पास शराब भट्ठी नही होनी चाहिए अन्यथा नेशनल हाईवे बन्द किया जायेगा l
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है