कवर्धा पोंडी में संचालित शराब भट्ठी हटाने की मांग को लेकर abvp कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने जमीन पर बैठ कर किया धरना प्रदर्शन बड़ी संख्या में पुलिस बल रही तैनात

राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम

पोड़ी मे जबलपुर मार्ग मे स्थित शराब् भट्ठी को लेकर अत्मानंद हाई स्कूल व छात्रसंघ avbp द्वारा अंग्रेजी शराब् भठ्ठी को स्थानांतरित करने आक्रोस रैली निकाल कर रोष व्यक्त उन प्रशासनिक विभाग सरकार और ग्रामीण नेताओ को जिन्होंने ने आस पास के ग्राम लेन्जाखर, मंडलाटोला मुडिया पारा नेऊर् गाव खुर्द खंतीपारा के ग्रामीण व पढ़ने आने वाले बच्चियों को पोड़ी मे स्थित शराब् भट्टी के पास भारी भीड़ गाड़ियों का पार्किंग न होने से बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी कभी लडाई झगड़ो शराबियों के बीच होने से जाम भी लग जाता है l आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसकी शिकायत कई बार किया जा चुका है। अभी तो आक्रोश रैली निकाले है पोड़ी के आस पास शराब भट्ठी नही होनी चाहिए अन्यथा नेशनल हाईवे बन्द किया जायेगा l

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!