रायपुर । आजाद चौक के मोमिनपारा में पुलिस ने बुधवार देर रात 226 किलो गोमांस बरामद किया। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। बजरंग दल और गोसेवकों की सूचना पर पुलिस ने दुलदुल गली स्थित मकान में दबिश दी थी।
यहां गोमांस के साथ पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा का समीर मंडल पकड़ा गया, जबकि आरोपित आटो चालक फरार है। गोमांस बरामद होने से निकाय चुनाव से पहले रायपुर का माहौल गरमा गया है। इस मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शुक्रवार दोपहर 12 बजे एसपी आफिस का घेराव करेंगे।
पुलिस ने छापा मारकर प्लास्टिक की अलग-अलग थैलियों में गोमांस के साथ उपयोग में लाया गया बड़ा चाकू, तराजू सहित अन्य सामान जब्त किया। पुलिस ने जब्त मांस को लैब भेजा, जहां से इसके गोमांस होने की पुष्टि हुई है। पुलिस इस मांस का अंतिम संस्कार करेगी। एसएसपी डा. लाल उम्मेद सिंह ने पत्रकारों को मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों ने विधानसभा रोड स्थित धनेली के एक मैदान में दो बेसहारा गायों को काटा था। आटो से घर लाया गया और कुछ लोगों को बेचा भी गया है।
पुलिस के हाथ आरोपियों की एक डायरी भी लगी है जिसमें क्लाइंट्स के नाम हैं, अलग-अलग क्लाइंट्स को किलो भाव में गोमांस सप्लाई किया जाता था पुलिस और भी तबीयत कर रही है। आशंका है कि इन गौमांस को शहर में अलग-अलग जगह पर खपाया जाता था, इनके पास एक बड़ी शादी में गौमांस सप्लाई करने का ऑर्डर भी था।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है