सूरजपुर में जमीन विवाद पर एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, गांव में फैला भारी आक्रोश
एक ही घर के तीन सदस्यों की हत्या, दो महीना पूर्व साढ़े सात एकड़ जमीन के विवाद पर कोर्ट से मिली थी जीत
सूरजपुर/प्रतापपुर । जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत खड़गावा चौकी ग्राम पंचायत केरता के डूबका पारा में एक जमीनि विवाद ने खूनी रूप ले लिया जो जमीनी विवाद ऐसा बढ़ा कि एक ही परिवार के तीन लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। इस कृत्य को लेकर खड़गावा चौकी अंतर्गत भारी आक्रोश व्याप्त है वही घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस खड़गावा पहुंच आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
दो महीना पूर्व जमीन के केस जीता था परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार ने दो महीने पहले जिला सत्र न्यायालय और एसडीएम कोर्ट में साढ़े सात एकड़ जमीन का केस जीता था जो परिवार शुक्रवार को मृतक परिवार खेत की जुताई करने पहुंचा था। इसी दौरान आरोपी भारी संख्या में करीब 30-40 की संख्या में एकत्रित होकर घटना स्थल पर पहुंचते हुए परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में भय और आक्रोश का माहौल है।
संघर्ष के बाद मिला था हक़
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजनों को जमीन विवाद के कारण बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा जहां परिवार को को न्यायालनीय जीत मिली तब जाकर साढ़े सात एकड़ जमीन का हक मिल पाया था जो जमीनी विवाद अब तीन लोगों का जान ले लिया।
एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या
घटना स्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार खेत में लाठी डंडे तथा धारदार हथियर लेकर पहुंचे करीब 30 से 40 लोगों ने शुक्रवार को वृद्ध माघे टोप्पो 60 वर्ष अपनी पत्नी वसंती टोप्पो 53 वर्ष तथा पुत्र नरेश टोप्पो 31 वर्ष के साथ खेत की जुताई करने पहुंचे थे जिनके ऊपर हमला कर दिया गया जिसके कारण घटना में मां व बेटे की तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी इसके कुछ देर बाद वृद्ध ने भी दम तोड़ दिया। यह जो घटना जिले के प्रतापपुर चौकी खडगावा में घटित हुआ है यह घटना सिर्फ परिवार में हुई तीन सदस्यों की हत्या तक ही सीमित नहीं है यह हत्या एक प्रकार से न्यायप्रणाली की भी हत्या है की न्यायालय में केस जितने के बाद भी लोग सुरक्षित नहीं है जहां लोगो को अपनी जान गवानी पड़ रही है यह दोषियों को गिरफ्तार करना अब प्रशासन को प्राथमिकता वन गई है जो देखना होगा आरोपी कब गिरफ्तार किए जाते है और क्या सजा मिलती है लेकिन एक भरा पूरा परिवार चंद समय में बिखर सा गया जिसकी क्या भरपाई हो पाएगी ?
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है