मुंगेली जिला अंतर्गत रामबोड़ गांव स्थित कुसुम स्टील प्लांट में लापरवाहीवश हुए घटना के लिए प्लांट के मालिक पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग

कुसुम स्टील प्लांट के मालिक को भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार का मिल रहा संरक्षण, बीजेपी की सरकार लापरवाह प्लांट के मालिक को बचा रही है

कुसुम स्टील प्लांट की घटना में मृतकों के परिवार को 50-50 लाख राशि मुआवजा एवं एक सदस्य को नौकरी देने की मांग

गरीब मजदूरों के न्याय के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं डीजीपी से करेंगे मुलाकात – विकास उपाध्याय

रायपुर के पूर्व विधायक व लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने मुंगेली जिला के रामबोड़ गांव स्थित कुसुम स्टील प्लांट में लापरवाहीवश हुए घटना पर बयान दिया है कि बहुत ही शर्म की बात है कि छत्तीसगढ़ सहित केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीब मजदूरों के साथ खड़े होने की बजाय प्लांट के मालिक जैसे उद्योगपति को बचा रही है और अपने संरक्षण में रखी हुई है। विकास उपाध्याय ने कहा कि सरगांव में ग्राम पंचायत रामबोड़ स्थित कुसुम लोहा फैक्ट्री में साइलो के गिरने से राखड़ में दबे एक इंजीनियर के अलावा और भी कई मजदूर के दबे होने व चार लोगों की मृत्यु हो जाने की खबर सामने आई है, ऐसे में केन्द्रीय गृह मंत्री जी का बयान आता है कि हम उस प्लांट के मालिक के साथ हर संभव मदद करेंगे।

विकास उपाध्याय ने कहा कि जब तक कुसुम स्टील प्लांट के मालिक पर एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती, तब तक कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी और गरीबों के हित के लिए बड़ा आन्दोलन करेगी। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने कुसुम स्टील प्लांट की घटना में मृतकों के परिवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा 50-50 लाख राशि मुआवजा एवं एक सदस्य को नौकरी दिलाने की मांग उठाई है और कहा कि गरीब मजदूरों के न्याय के लिए शीघ्र ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं डीजीपी से मुलाकात भी करेंगे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!