स्वर्गीय बीजू दाशन के निधन के बाद आगामी नगर पंचायत चुनाव के लिए पत्नी निशा बीजू दाशन ने मांगा टिकट
निशा बीजू दाशन दो पंचवर्षीय से है नगर पंचायत जरही के निर्वाचित पार्षद
सूरजपुर/जरही :– जिले में नगरीय निकायों का आरक्षण तय होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ चुकी है और प्रमुख राजनीतिक दलों के दावेदार अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार जिले के नगर पंचायत जरही में भी अध्यक्ष पद सहित पार्षद पद के उम्मीदवारों की दावेदारी की जा रही है। जिसके तहत नगर पंचायत जरही के नगरीय चुनाव की दावेदारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व मंत्री डॉ प्रेम सिंह टेकाम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुमार सिंह देव, चुनाव प्रभारी प्रदीप राजवाड़े की उपस्थिति में बैठक रखी गई जिसमें कांग्रेस पार्टी के लोगों से नपं अध्यक्ष सहित पार्षद पद की दावेदारी ली गई।
माता शीतला मंदिर में हुई बैठक
जरही के माता शीतला मंदिर में कांग्रेस कमेटी द्वारा बैठक रखी गई जहां नगर पंचायत जरही के निकाय चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए पार्षदों और अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की दावेदारी ली गई इस दावेदारी में जरही नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 6 नाम और कई पार्षद प्रत्याशियों के नाम कांग्रेस के टिकट लिखे गए।
स्वर्गीय बीजू दाशन के पत्नी ने कांग्रेस से मांगा टिकट
कांग्रेस कमेटी प्रतापपुर द्वारा आयोजित बैठक में कांग्रेस के नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष पद के लिए 6 नाम प्राप्त हुए जिनमें से सबसे अधिक चौंकाने वाला नाम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व बीजू दासन की पत्नी निशा बीजू दासन का रहा। कांग्रेस कमेटी से निशा बीजू दासन द्वारा भी अध्यक्ष पद की दावेदारी सहित पार्टी से टिकट की मांग की गई है।
लोगों के बीच खास पहचान रखती है निशा बीजू दाशन
ज्ञात हो कि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय बीजू दासन की पत्नी निशा बीजू दासन वार्ड क्रमांक 11 से पार्षद का चुनाव जीतकर नगर पंचायत में पीआईसी की मेंबर भी रह चुकी हैं और वर्तमान में भी लोगों के बीच अपनी अच्छी खासी पहचान बना रखी है।
सवालों पर लगा पूर्णविराम
जरही के राजनीतिक गलियारों में यह प्रश्न बार-बार उठ रहा था कि क्या पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व.बीजू दासन की पत्नी चुनाव लड़ेंगीं या नहीं अब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग कर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दी है कि निशा बीजू दासन चुनाव लड़ने को तैयार हैं।
बैठक में दावेदारों के मिले ये नाम
नगर पंचायत जरही का आरक्षण तय होने के बाद अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी मुक्त हेतु आरक्षित किया गया है और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से 6 उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी और टिकट की मांग की है जिसमें निशा बीजू दासन, अभय विश्वकर्मा, प्रेम राजवाड़े, तुलसीदास गुप्ता, रवि महंत और सुमित सोनी ने अपने नाम अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी के लिए दिए हैं वही जरही के 15 वार्डों के लिए भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है जिनका नाम पार्षद के लिए ऊपर भेजा जा रहा है कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित बैठक में रविन्द्र सिंह, रामायण गुप्ता, सिद्धनाथ शर्मा, राजू सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



