सतनामी समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 19 जनवरी, पंजीयन जारी
प्रतिभागी को दो पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड व मार्कशीट का फोटो कॉपी
लाना अनिवार्य है
टोपू चंद गोयल
बेमेतरा । सतनामी समाज कल्याण एवं विकास समिति के द्वारा बीते वर्ष से समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन करते आ रहे है जिसकी तैयारी किया जा रहा है । जहां पंजीयन के लिए प्रतिभागी को दो पासपोर्ट साइज का फोटो आधार कार्ड व मार्कशीट का फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है. परिचय सम्मेलन स्थल पर बिना परिजन के प्रवेश वर्जित रहेगा। यह आयोजन 19 जनवरी को होगा । योग्य युवक-युवती ही परिचय सम्मेलन मे भाग ले सकते है। शिक्षक एवं समाज के आयोजनकर्ता सदस्य खेमसिंह बारले ने बताया कि जिसकी तैयारी को लेकर सतनामी समाज कल्याण विकास समिति के सदस्य जिले के ग्रामीण क्षेत्र सहित प्रदेश भर में लगातार जनसंपर्क कर समाज के लोगों को जागरुक कर परिचय सम्मेलन के महत्व को बता रहे हैं। जहां सम्मेलन के माध्यम से समाज के युवक युवतियों और परिजनों को अपने स्वेच्छा के अनुरूप योग्यता अनुसार जीवनसाथी का चयन करने सहायता मिलता है वही जिसके चलते समय और धन की बर्बादी से बचा जा सकता है। इसके अलावा आयोजन की तैयारी में समिति के पदाधिकारी और सदस्य गण जूटे हुए है। परिचय सम्मेलन में प्रतिभागी को आनलाइन व आफलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पंजीयन के लिए खेमसिंह बारले, मूलचंद बंजारे व खिलावन जांगड़े सहित समिति से सम्पर्क कर सकते हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है