टोपू चंद गोयल
बेमेतरा बृजेन्द्र कुमार शास्त्री अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता एवं श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बेमेतरा की उपस्थिति में नालसा के निर्देशानुसार कार्यस्थल में महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त महिला न्यायाधीशगण, महिला कर्मचारी (तृतीय / चतुर्थ श्रेणी), प्रशासनिक विभाग के महिला अधिकारीगण, जिले के अधिवक्ता संघ के महिला अधिवक्तागण, महिला पैनल अधिवक्तागण एलएडीसीएस में पदस्थ महिला असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस कौंसिल, महिलाओं से संबंधित विभाग महिला सेल, सखी सेंटर, संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ महिला अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जिला न्यायालय में संचालित आंतरिक जांच कमेटी के सदस्यगण एवं प्राधिकरण में पदस्थ समस्त पैरालीगल वॉलिंटियर उपस्थित रहें। कार्यकम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीलिमा सिंह बघेल, न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, बेमेतरा द्वारा संबोधन में कहां गया कि हाल के वर्षों में, लैंगिक समानता और महिला अधिकारों के बारे में वैश्विक चर्चा ने महत्वपूर्ण गति प्राप्त की है। इस चर्चा का एक महत्वूर्ण पहलू कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न की पहचान और रोकथाम है। इस ज्वलंत मुद्दो को संबोधित करने की अनिवार्य आवश्यकता को पहचानते हुए ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से उपस्थित अधिकारीगण द्वारा उक्त विषय पर संबोधन दिया गया। कार्यक्रम में उक्त विषय पर जागरूकता बढ़ायें जाने हेतु प्रश्नोत्तरी तैयार कर समस्त प्रतिभागीयों से हल करवाया गया। साथ ही पीपीटी के माध्यम से भी प्रतिभागीयों को जागरूक किया गया। श्रीमती निधि शर्मा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्यक्त किया गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, ने कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध, और निवारण) अधिनियम, 2013 पर कानूनी जागरूकता शिविर और प्रशिक्षण कार्यशालाओं के संचालन के लिए यह व्यापक मॉड्यूल तैयार किया गया है। सचिव के द्वारा सभी का आभार प्रदर्शन करते हुए समस्त प्रतिभागीयों से व्यापक प्रचार प्रसार करने को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री श्रुति साहू, व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी द्वारा किया गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है