राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
आवास योजना से छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का बनेगा आवास
सर्वे में नए पात्र हितग्राहियों का होगा चिन्हांकन, आवास योजना का मिलेगा लाभ
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ग्राम छांटा, सिंघनपुरी, बरपेलाटोला में आयोजित माँ शाकम्भरी जयंती में शामिल हुए
उप मुख्यमंत्री ने गांव के विकास के लिए मंच निर्माण, बोर खनन, भवन सौंदर्यीकरण की घोषणा और मंगल भवन का लोकार्पण किया
कवर्धा, 13 जनवरी 2025। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज सोमवार को अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान विभिन्न ग्रामों में आयोजित माँ शाकंभरी जयंती में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री शर्मा ग्राम छांटा, सिंघनपुरी, बरपेलाटोला में आयोजित मां शाकंभरी जयंती में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मां शाकम्भरी देवी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने पटेल समाज को शाकंभरी जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने ग्राम छांटा में मंच निर्माण के लिए 4 लाख और बोर खनन की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों की मांग पर पुलिया निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है। उन्होंने ग्राम सिंघनपूरी में मंगल भवन का लोकार्पण किया। भवन के बाउंड्रीवाल, सौंदर्यीकरण, शेड निर्माण, सीसी समतलीकरण के लिए घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विदेशी राम धुर्वे, बरसाती वर्मा, राम किंकर वर्मा सहित समाजिक पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पटेल (मरार) समाज द्वारा आयोजित मां शाकंभरी जयंती के आयोजन के लिए समाज के सभी प्रमुखों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां शाकंभरी, मां अन्नपूर्णा और शक्ति स्वरूपा दुर्गा का भी अवतार है। पूरे प्रदेश में मां शाकंभरी जयंती को बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने पटेल समाज की सराहना करते हुए कहा कि पटेल समाज एक संगठित और सशक्त समाज है। उन्होंने कहा कि समाज ने पूरे प्रदेश में एक सशक्त और संगठित समाज की अवधारणा को पूरा करते हुए आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाज का मूल व्यवसाय खेती किसानी, सब्जी-भाजी के उत्पादन कर अपने अजीवका का साधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि बड़ा सौभाग्य का दिन है कि पटेल समाज के द्वारा आयोजित मां शाकंभरी की जयंती मनाई जा रही है और पटेल समाज एक ऐसा समाज जो सिर्फ कृषि के क्षेत्र में नही, बल्की हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मोदी की गारन्टी को पूरा कर रही है। डबल इंजन की सरकार बनने के बाद शपथ लेने के अगले ही दिन कैबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास स्वीकृत कर दिये। उन्होंने कहा कि इस निर्णय ने छत्तीसगढ़ के लाखों गरीबों के घर का सपना पूरा कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास योजना के संकल्प की सराहना करते हुए कहा कि गरीबों को पक्के घर देने का यह वादा आज साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से छत्तीसगढ़ के लाखों गरीब हितग्राहियों के चेहरों पर संतोष की झलक देखी जा सकती है। उन्होंने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने का साकार रूप बताते हुए कहा कि गरीबों को पक्के घर देने का यह ऐतिहासिक प्रयास पूरे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी मील का पत्थर साबित हुआ है।
उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को आवास का वादा किया था, जो आज साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में गरीबों को पक्के घर देने के इस ऐतिहासिक प्रयास के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 47 हजार मकान पहले ही स्वीकृत किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को और अधिक समावेशी बनाने के लिए नई पात्रता मानदंड निर्धारित किया गया है, जिनमें अब अधिकतम आय सीमा बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। इसके अलावा जिनके पास ढाई एकड़ सिंचित भूमि या पांच एकड़ असिंचित भूमि है, वे भी अब इस योजना के तहत पात्र होंगे। इसके अलावा, टू-व्हीलर रखने वाले हितग्राही भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। हितग्राही अब स्वयं भी अपने आवास हेतु आवेदन और सर्वेक्षण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवास प्लस 2024 के सर्वेक्षण कार्य की शुरुआत हो चुकी है, जिससे उन पात्र हितग्राहियों को भी लाभ मिलेगा, जिनका नाम पहले नहीं आ पाया था। उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह योजना न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के गरीबों को स्थायी आवास उपलब्ध कराने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है