राजधानी से जनता तक जिला प्रमुख पवन तिवारी कबीरधाम
उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर गन्ना फसल की आग बुझाने का किया जा रहा प्रयास
कवर्धा । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज अपने प्रवास के दौरान ग्राम राम्हेपुर और रबेली के बीच गन्ना फसल में लगी आग की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की। यह घटना उस समय सामने आई जब शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत क्षेत्र का दौरा कर रहे थे। गन्ने की फसल में आग लगी देख उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया और फायर ब्रिगेड की सहायता के लिए अधिकारियों को फोन किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि प्रभावित क्षेत्र में शीघ्र ही सहायता पहुंचे और आग को काबू किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद किसानों से भी बातचीत की। शर्मा ने किसानों से कहा कि प्रशासन पूरी तरह से उनकी मदद के लिए तत्पर है और किसी भी प्रकार का नुकसान होने पर उनका हर संभव सहयोग किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कलेक्टर गोपाल वर्मा से भी दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया। उन्होंने कलेक्टर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके और किसानों को अधिक नुकसान न हो। कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू की। उपमुख्यमंत्री शर्मा भी मौके पर रुके रहे और स्थिति का जायजा लेते रहे। इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री ने प्रभावित किसानों से भी मुलाकात की और उनकी चिंता को शांत किया। उन्होंने कहा कि विष्णुदेव सरकार इस संकट के समय में उनके साथ खड़ी है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



