गर्लफ्रेंड के साथ होटल में ठहरे युवक ने ताकत बढ़ाने के लिए खाई वियाग्रा, फिर बंद कमरे में हुआ ये कांड

दरअसल, लखनऊ एनडीए कॉलोनी निवासी 28 साल का युवक हिमांशु हितैषी इंदौर से ग्वालियर आया था। वह थाटीपुर के मयूर मार्केट स्थित होटल मैक्सन के कमरा नंबर 301 में ठहरा था। रात करीब 9 बजे दिल्ली निवासी महिला भी हिमांशु के पास आई थी। उसने पुलिस को बताया जब वह कमरे में दाखिल हुई, तब हिमांशु शराब और दनादन सिगरेट पी रहा था। उसने हिमांशु को ज्यादा शराब पीने से रोका भी था। लेकिन हिमांशु ने उसकी बात नहीं सुनी। महिला ने बताया कि थोडी देर बाद हिमांशु ने शक्तिवर्धक कैप्सूल खाया। फिर उसकी हालत बिगड़ गई। उसने दम घुटने की शिकायत की। कमरे से बाहर लॉबी में आ गया। उससे बैठा नहीं जा रहा था। जमीन पर लेटकर छटपटाने लगा। हिमांशु की हालत देखकर वह घबरा गई। इसके बाद महिला मित्र ने मदद के लिए होटल स्टाफ को बुलाया। रात एक बजे करीब एंबुलेंस से हिमांशु को अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। वहीं, डॉक्टर भी मौत की वजह को यही मान रहे हैं लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
थाटीपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पराशर ने कहा कि युवक ने शराब के नशे के साथ कैप्सूल का सेवन किया है। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!