ग्राम भरूवाडीह में धूम धाम से मनाया गया भक्त गुहा निषाद राज जयंती, प्रभु श्री राम, भैय्या लक्ष्मण, माता सीता के साथ निषाद राज गुहा की जयंती पर मंगलमय आरती एवं रामायण पाठ का आयोजन भी किया गया एवं सुबह से निषाद समाज द्वारा जयंती को लेकर तैयारी की गई थी। प्रसाद के रूप में खीर पूरी वितरण किया गया इस अवसर पर बेनू राम निषाद, ठाकुर ध्रुव राम लाल, नायक जोहन ध्रुव, उदय राम निषाद, भुनेश्वर ध्रुव, मंशा निषाद, राजाराम निषाद, लीलक राम निषाद, पीलाराम निषाद, यादराम निषाद, हेमलाल निषाद, रामखेलावन निषाद, गोविंद निषाद, होम कुमार निषाद उपस्थित हुए l

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
Post Views: 46