संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक
देवभोग – गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग में आज 18 जनवरी को कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु राष्ट्रीय स्तर की यह महत्वपूर्ण प्रतियोगिता परीक्षा है। जिसके माध्यम से प्रारंभिक स्तर के प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया जाता है, यह आवासीय विद्यालय निःशुल्क एवं केंद्र सरकार से संचालित पाठ्यक्रमों पर आधारित है। इसी क्रम में आज गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार इस साल ब्लाक में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु विशेष तैयारी करवाई गई थी, जिसके तहत देवभोग विकास खण्ड में इस साल पहली बार नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। तथा देवभोग ब्लाक में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में 952 विद्यार्थियों ने प्रवेश हेतु आवेदन पंजीकृत किया था। जिसमें 755 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए। वहीं 197 विद्यार्थियों ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकें। इस मामले में आज देवभोग विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल ने कहा कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 952 छात्र -छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में चयनित होने के लिए पंजीयन कराया था। किसी अज्ञात कारणों से 197 छात्र -छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए हैं, तो इसका भी समीक्षा किया जाएगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है