बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री को राजिम कुंभ में आमंत्रित करने पहुँचे विधायक रोहित साहू

राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विधायक रोहित के आमंत्रण को पं. धीरेन्द्र ने किया स्वीकार

राजिम :- आगामी माह में 12 से 26 फ़रवरी तक आयोजित राजिम कुंभ (कल्प) में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री को भी आमंत्रित किया गया है। राजिम कुंभ (कल्प) में कथा वाचन एवं दरबार लगाने हेतु आमंत्रित करने के लिए छग शासन की ओर से राजिम विधायक रोहित साहू को शासन के प्रतिनिधि के रूप में अधिकृत किया गया था जिसके तारतम्य में विधायक रोहित साहू ने मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बाबा बागेश्वर धाम पहुँचकर पं. धीरेन्द्र शास्त्री से सौजन्य मुलाक़ात की तथा शासन की मंशानुरूप उन्हें राजिम कुंभ कल्प में आने हेतु आमंत्रित किया। बागेश्वर धाम के पं. शास्त्री ने शासन की ओर से प्रेषित आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर राजिम कुंभ कल्प में आने हेतु अपनी सहमति भी व्यक्त की। इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू ने बाबा बागेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर पं. धीरेन्द्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त किया व राजिम विधानसभा सहित पूरे प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बसंत अग्रवाल,राजू साहू उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!