रायपुर । राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां वित्तमंत्री ओपी चौधरी के बंगले के बाहर बर्खास्त सहायक महिला शिक्षक प्रदर्शन कर रही हैं। ये महिलाएं समायोजन की मांग को लेकर नारेबाजी कर रही हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है।
बताया जा रहा है कि यह महिला शिक्षक पिछले 15 महीनों से सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थीं, लेकिन अब इनकी बर्खास्तगी के बाद समायोजन की मांग उठ रही है। प्रदर्शनकारी महिला शिक्षकों का कहना है कि उन्हें समायोजित किया जाए और इस सिलसिले में गठित कमेटी द्वारा रिपोर्ट की तारीख की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। पुलिस की चेतावनी के बावजूद प्रदर्शनकारी महिलाएं हटने को तैयार नहीं हैं। पिछले दो घंटों से यह प्रदर्शन जारी है, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है