गरियाबंद /फिंगेश्वर :- नया सवेरा अभियान अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा, शराब,जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनांक 17.01.2025 को थाना प्रभारी फिंगेश्वर पवन वर्मा को मुखबीर के ज़रिए सूचना मिला कि ग्राम फिंगेश्वर सोसायटी प्रांगण के पास नीरज साहू अवैध रूप से भारी मात्रा में अधिक धन लाभ अर्जित हेतु शराब बिक्री कर रहा है कि मुखबीर सूचना पर तस्दीकी वास्ते हमराह स्टाफ व गवाहो के साथ फिंगेश्वर सोसायटी प्रांगण के पास पहुंचा, जहां एक व्यक्ति एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर अवैध रूप से देशी मदिरा मशाला/ प्लेन रखकर ब्रिकी रहा था आरोपी को पुलिस टीम द्वारा रेड की कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर धरपकड़ा जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम नीरज साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 28 साल निवासी रामनगर फिंगेश्वर का रहने वाला बताया, जिसके पास रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी को चेक करने पर उसके अंदर 13 नग देशी मशाला पौवा 2 लीटर 340 ग्राम एवं 52 नग देशी प्लेन शराब पौवा 9 लीटर 360 ग्राम कुल 11 लीटर 700 ग्राम शराब भरा हुआ शीलबंद हालत में गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी नीरज साहू का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पवन वर्मा के साथ हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही ।
❇️ जप्त सामग्री :- 65 नग देसी मदिरा शराब 11 लीटर 700 ग्राम
❇️ नाम आरोपी :- नाम नीरज साहू पिता मोतीलाल साहू उम्र 28 साल निवासी रामनगर फिंगेश्वर ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है