कोरबा । कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पर मानिकपुरी पनिका समाज की उपेक्षा का आरोप लगा है।मानिकपुरी पनिका समाज के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शनदास मानिकपुरी ने एक पत्र लिखकर डॉ. चरणदास महंत पर उक्ताशय का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मानिकपुरी (पनिका) समाज की जनसंख्या लाखों की तदात में है, जो अधिकांश कांग्रेस विचारधारा से जुड़कर पार्टी के रीति- नीति के अनुसार निष्ठापूर्वक अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन कर रहे हैं। लेकिन संरक्षण के अभाव में राजनीति के क्षेत्र में अंतिम पंक्ति में दिखते हैं। जबकि हमारे समाज से कांग्रेस पार्टी में आप एक सर्वमान्य बड़े नेता है।उन्होंने आगे लिखा है कि विधानसभा चुनाव के समय हमारे समाज के पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्र से टिकट की मांग करने आपके पास आशा लेकर जाते हैं जिन्हे निराशा ही हाथ लगती हैं और टिकट तो दूर पैनल लिस्ट में भी नाम आने तक का आपका सहयोग नहीं मिलता।श्री मानिकपुरी ने अपने पत्र में लिखा है कि आप या परिवार का कोई सदस्य लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ते हैं, तो मानिकपुरी पनिका समाज के लोग एकजुट होकर समाज की मान-मर्यादा बचाने के लिए तन मन से आपका साथ देते हैं। कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में समाज का एक लाख से भी ज्यादा मतदाता हैं, जिनका आपको चुनाव जिताने में निर्णायक भूमिका रहती है। लेकिन आपकी सोच समाज के राजनीतिक हित की दिशा में आज भी अग्रसर नहीं है।पत्र में कहा गया है कि अगर कांग्रेस पार्टी से जुड़े पनिका समाज के कार्यकर्ताओं का आपके द्वारा सुघ लिया जाता तो निश्चित ही दो चार विधायक हमारे समाज के भी बनकर आज आपके पीछे खड़े रहते, जिससे समाज और आप भी गौरन्वित होते।वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शनदास मानिकपुरी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत से आग्रह किया है कि प्रदेश के नगरीय निकाय के ताजा चुनाव में सामाजिक जनों को महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कम से कम 30 स्थानों से कांग्रेस पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित करवाएं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है