ईश्वर नौरंगे राजधानी से जनता तक
आरंग छत्तीसगढ़ में जैसे तैसे चुनाव की बातें निकल कर सामने आ रही है अब प्रत्याशी भी मैदान में उतरने को बेकरार हो रहे हैं बस वह समय का इंतजार कर रहे हैं कि कब निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हो इस तारतम्य में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से दावेदारों का चर्चा बना हुआ है आरंग ब्लांँक के क्षेत्र क्रमांक 1 से शेखर नारंग का नाम सामने आ रहा है शेखर नारंग सदैव सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों के बीच तत्पर रहते हैं क्षेत्र में साफ सुथरा छबि के साथ लोगों के प्रति मिलनसार तथा छोटे-बड़े समस्याओ पर विचार करना एवं हर सम्भव समस्या का समाधान करने में लोगों बीच जाकर जूझें रहते हैं और उनका निदान करने में हर संभव मदद भी करते हैं ऐसे होनहार मिलनसार युवा प्रत्याशी के रुप में क्षेत्र क्रमांक 1 से शेखर नारंग ने दावेदारी पेश की है |

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



