मस्तुरी– मस्तुरी क्षेत्र के लोकप्रिय नेता, कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता नागेंद्र राय जनपद सदस्य पद के लिए कर रहे है दमदार दावेदारी। मस्तुरी क्षेत्र के दर्रीघाट,लिमतरा,कर्रा और भदौरा से जनपद सदस्य पद के लिए लड़ेंगे चुनाव।
मस्तुरी विधानसभा में ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर रह कर कॉंग्रेस नेता नागेंद्र राय ने कांग्रेस के शासन काल मे मस्तुरी क्षेत्र के जनताओ को अनेकों विकास कार्यो की सौगात दी। क्षेत्र की जन समस्या को समय समय पर उच्च नेताओ को अवगत करा कर समस्या का समाधान किया।
लंबे समय से समाज सेवक के रूप में कार्य कर रहे कॉंग्रेस नेता अब दर्रीघाट,लिमतरा,कर्रा और भदौरा की जनता का करेंगे विकास।कांग्रेस नेता क्षेत्र की जनता से निवेदन कर मांगेंगे वोट।

Author: Ravindra Tandan
Post Views: 146



