किसानों से 800 ग्राम से 900 ग्राम तक अतिरिक्त धान लिया जा रहा है,
तिल्दा नेवरा । सौरभ यादव । धान उपर्जन केन्द्र में अतिरिक्त धान लिया जा रहा है, जिसका मामला सामने आया है, आपको बता दें कि तिल्दा जनपद के ग्राम सरोरा में जो कि धान उपर्जन केन्द्र है, ग्राम सरोरा के किसानों से व किसान अखिलेश यदु से मिली जानकारी के अनुसार धान उपर्जन केंद्र में लगभग 800 से 900 ग्राम अतिरिक्त धान किसानों से लिया जा रहा है, किसान जब आपत्ति करे तो कहा दिया जाता हैं परिवहन समय पर नहीं होने से धान फड़ में पड़े रहने से सूखता हैं, जिसके बाद एक बोरे का वजन किलो से कम हो जाता हैं।समिति को होने वाले इस नुकसान के बदले किसानों को धान ज्यादा लेकर शार्टेज की समस्या दूर कर ली जाती हैं, आपको बता दें कि ,छत्तीसगढ़ में सरकार एक ओर किसानों को राहत देेने के लिए धान खरीदी को लेकर सख्त रूख अपनाए हुए हैं। प्रदेश के किसानों को सही मूल्य मिल सके, इसके लिए बाहर से आने वाले धान की धरपकड़ की जा रही है। इन सबके बीच समितियाें में ही किसानों को लूटने काम हो रहा है। यहां पर हर बोरी में किसानों से 800 ग्राम से 900 ग्राम तक अतिरिक्त धान की वसूली हो रही है। अधिकारी तौल में अधिक धान लिए जाने की घटना से इंकार कर रहे हैं। इसी प्रकार धान उपर्जन केन्द्र में किसानों से अतिरिक्त लिय जा रहा है, जिम्मेदार अधिकारी हांथ धर के बैठे हुए है, जिसमें किसानों को नुकसान व छति पहुँच रही हैं ।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



