कोरबा- सतरंगा मुख्य मार्ग का है मामल
राजधानी से जनता तक| कोरबा| जिले के अजगरबहार मार्ग ग्राम पंचायत चुईया के मोहनपुर में अवैध प्लाटिंग को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशन के बाद कोरबा एसडीएम सरोज महिलांगे के आदेश पर तहसीलदार ने आरआई एवं पटवारी की टीम अवैध कब्जा भूमि पर जांच के लिए पहुंचे। और जांच प्रक्रिया शुरू कर कब्जा करने वाले व्यक्ति राजू खान से जमीन खरीदी के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। इसी बीच ग्राम पंचायत चुईया के पूर्व सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद दिखाई दिए। वही ग्रामीणों ने कहा कि यह जमीन मोहनपुर में आता है। और मोहनपुर ग्राम पंचायत चुईया का गांव है, मामला यह है प्राप्त नकल से जानकारी मिलेगी कि आज से 4 साल पहले रामानंद यादव नामक व्यक्ति ने अपनी निजी भूमि ग्राम पंचायत सोनगुड़ा के औराकछार खसरा नंबर 75/2 की भूमि को लाल मोहम्मद केशर को बेचा गया था। वह भूमि सोनगुड़ा पंचायत के गांव औराकछार में स्थित है। जब यह खसरा नंबर की भूमि औराकछार में है। तो अजगरबहार मुख्य मार्ग पर कब्जा आखिर किसकी संरक्षण से हरे भरे सैकड़ो पेड़ों को काट कब्जा किया गया। बिना जांच पड़ताल के लघु उद्योग लगाने के नाम वन विभाग ने दे दिया एनओसी – मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग ने जिस भूमि का लघु उद्योग लगाने को लेकर एनओसी जारी किया है वह खसरा नंबर 75/2 की है जो पंचायत सोनगुड़ा के औराकछार गांव में है। जबकि एनओसी का सहारा लेकर कब्जाधारी शासकीय भूमि के सैकड़ो हरे भरे पेड़ काट दिया गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है