जान की कीमत सिर्फ 800 रुपए…पार्क में गोली मारकर ले ली जान

गाजियाबाद । गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में बुधवार रात 800 रुपए के मामूली विवाद में एक लेबर सप्लायर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय चंचल के रूप में हुई है, जो नई बस्ती का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस हत्याकांड को चंचल के दोस्तों ने ही अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, चंचल पहले मजदूरी करता था, लेकिन कुछ समय से वह लेबर सप्लाई का ठेकेदारी का काम कर रहा था। बुधवार रात करीब पौने दस बजे वह अपने घर के पास स्थित टेंपो स्टैंड के पास एक पार्क में था। वहां उसके साथ कुछ और लोग भी थे। बताया जा रहा है कि चंचल का उन लोगों से किसी बात पर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इसी दौरान हमलावरों ने चंचल पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तो चंचल खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि चंचल को दो गोलियां लगी थीं – एक सीने में और दूसरी पीठ में। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ₹800 के लेनदेन को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। डीसीपी ने बताया कि हत्या के आरोपी मृतक के दोस्त और परिचित बताए जा रहे हैं। अब तक बाबू, गौरव और अजय के नाम सामने आए हैं। पुलिस परिजनों से शिकायत दर्ज कर रही है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चंचल देहरादून में सड़क निर्माण के लिए मजदूरों की सप्लाई का काम करता था और हाल ही में गाजियाबाद आया था। उसकी किसी से कोई पुरानी दुश्मनी सामने नहीं आई है। पुलिस हत्या में शामिल अन्य लोगों की तलाश के लिए घटनास्थल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने यह भी बताया कि मृतक चंचल तीन भाइयों में से एक था। उसके सबसे छोटे भाई कुलदीप पर विभिन्न धाराओं के तहत 17 मुकदमे दर्ज हैं और वह नंदग्राम थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कुलदीप नवंबर 2023 से हत्या के प्रयास के एक मामले में जेल में बंद है। डीसीपी ने स्पष्ट किया कि मृतक चंचल का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!