रायपुर । राजधानी के पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र स्थित पंकज गार्डन के अंदर प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेच रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 180 नग प्रतिबंधित नाइट्रोजेपम टेबलेट आई नाइट्रोसन जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत खोखो पारा स्थित पंकज गार्डन के अंदर 02 व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम डोमन उर्फ दादू साहू एवं मोहम्मद अजहर होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाइट्रोजेपम टेबलेट आई नाइट्रोसन -10 रखा होना पाया गया, जिस पर दोनों व्यक्तियों से उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने एवं बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी डोमन उर्फ दादू साहू निवासी फेस 02 मकान नंबर 707 इंद्रप्रस्थ कालोनी थाना डी.डी.नगर एवं मोहम्मद अजहर निवासी इस्लाम मोहल्ला सरायपाली जिला महासमुंद हाल पता – दरगाह के पास ईदगाहभाठा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाइट्रोजेपम टेबलेट आई नाइट्रोसन-10 18 स्ट्रीप कुल 180 नग कीमती 1278 रूपये तथा बिक्री रकम 770 रूपये जुमला कीमती 2048 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में फ ॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है