अकलतरा । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नाबालिक बालिका को दिनांक 06.01.2025 को कोई अज्ञात व्यक्ति् द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। नाबालिक पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए श्री विवेक शुक्ला (IPS) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना दौरान आरोपी राजा लहरे उर्फ मझला उम्र 21 वर्ष निवासी देवरी थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा को उसके सकुनत से पकड़ा जिसको हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर बताया कि अपहृता को शादी का झासा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दैहिक शोषण करना जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 23.01.25 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, प्र.आर.शरीफुददीन, म.आर.अंजना लकडा का सराहनीय योगदान रहा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है