राजधानी से जनता तक । कवर्धा । पवन तिवारी । कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज पंडरिया विकासखंड के ग्राम गौरकांपा में स्थित प्राचीन और प्रसिद्ध भगवान शिव और शनि मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भगवान शिव और शनि देव की आराधना करते हुए जिले की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
कलेक्टर वर्मा ने मंदिर में विशेष पूजा आरती की और मंदिर के ऐतिहासिक महत्व और इसकी धार्मिक आस्था के बारे में जानकारी ली। मंदिर के पुजारी ने कलेक्टर को मंदिर के इतिहास और उसकी धार्मिक मान्यताओं के बारे में बताया। इस दौरान कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग मनोज पराते, तहसीलदार सुनील सोनपिपरे, जनपद सीईओ तरुण बघेल सहित अन्य अधिकारियों ने भी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर वर्मा शनिवार को पंडरिया विकासखंड के विभिन्न क्षेत्र के दौरे में थे। इस दौरान उन्होंने गौरकांपा में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है