छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग गणतंत्र दिवस समारोह में आचरण संहिता को लेकर बनाई कड़ी नियमों को पालन करने दिया गया दिशा निर्देश

राजधानी से जनता तक जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल,गरियाबंद

गरियाबंद – छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के निर्देशिन पर मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने जिले के समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, नगर पालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों का निर्वाचनों को आचरण संहिता लागू रहने की स्थिति पर गणतंत्र दिवस मनायें जाने के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा निम्नानुसार निर्देश जारी किए गए है जिसमें क्या करना है तो क्या लागू नहीं किया जा सकता है इन सभी मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने नीचे निम्नानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं – राजनीतिक पदाधिकारियों जैसे – मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, सांसद, विधायक आदि समारोह में मुख्य अतिथि की हेसयित से उपस्थित हो सकेंगे। किंतु शर्तें यह है कि वे अपने उद्बोधन में देश कि स्वतंत्रता भारत/ छत्तीसगढ़ राज्य की महिमा, शहीदों की उपलब्धियों, देशभक्ति एवं प्रेरणादाई उद्बोधन तक ही सीमित होंगे। किसी भी स्थिति में राजनीतिक दलों का प्रचार प्रसार की अनुमति नहीं होगी। उद्बोधन में राज्य की प्रचलित योजनाओं को उल्लेख किया जा सकेगा। किंतु कोई भी नई घोषणा नहीं की जा सकेगी। मुख्यमंत्री/ मंत्री/सांसद/विधायक व अन्य पदाधिकारियों अपने गृह जिले व निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर अन्य स्थानों पर शासकीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो सकेंगे। ऐसे राजनीतिक पदाधिकारियों जो किसी निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लड़ने का इरादा रखते हैं,वे भी उस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी समारोह में अतिथि के रूप में शामिल नहीं हो सकेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर शासन की प्रचलित योजनाओं को झांकियों के रूप में प्रदर्शन किया जा सकता है। झांकियों में राजनीतिक प्रतिनिधियों के चित्र नहीं लगाए जा सकेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसी भी प्रकार कि नई योजनाओं की घोषणा नहीं किया जा सकता है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर कोई आपत्ती नही है, यह सुनिश्चित किंतु करने होंगे कि किसी भी राजनीतिक का प्रचार प्रसार ना हो। त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकाय के निर्धारित जनप्रतिनिधि जिनका कार्यकाल शेष हैं,वे अपने पंचायतों एवं नगरीय निकायों के कार्यालय में ध्वजारोहण कर सकेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सभी समारोह में आदर्श आचरण संहिता का कढ़ाई से पालन किए जाने को साफ साफ निर्देश दिया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!