राजधानी से जनता तक । पंडरिया । जिला प्रमुख पवन तिवारी । महामाया पब्लिक स्कूल में मनाया गया धूम धाम से वार्षिक उत्सव जिसके मुख्य अतिथि अध्यक्ष छ. ग़. राज्य गौ सेवा आयोग विशेषर पटेल ने बच्चो कार्यक्रम देख बहुत ही खुशी प्रकट कर सरस्वती माता का जय कारा लगाया और कहा कि बच्चो का उत्साह और डांस देख कर हमे भी स्कूल का समय याद आ जाता है। यह समय बच्चो को सीखने और सीखाने का उम्र रहता है। मंच में डांस करने और किसी भी प्रकार के कला कारी दिखाने से बच्चो का उत्साह और हिम्मत बढ़ता है। यह आगे चल कर उनको अच्छे जगह में पहुंचता है। महामाया पब्लिक स्कूल संचालक सुप्रिया जगन्नाथ तिवारी और उनके स्कूल स्टापो को पटेल जी ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी बच्चो को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए हमेशा तत्पर, और प्रेरित करते रहे आप ही इन सभी बच्चो को कला कृत और सभी खेलो या पढ़ाई में अपनी ओर से सहयोग प्रदान करते रहे। क्योंकि यह सब बच्चे ही हमारे देश के भविष्य और नीव है। हम सभी को मिल के अपना नीव मजबूत बनाना है। और पटेल जी ने बच्चो को मेडल पुरुस्कार देकर सम्मान किया गया ।वार्षिक उत्सव समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष विशेष पटेल, नरेन्द्र शर्मा (से.नि. उपपुलिस अधीक्षक) विशिष्ट अतिथि- नवल किशोर पाण्डेय (अधिवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता) विशाल शर्मा जी (उपाध्यक्ष, नगर पालिका पण्डरिया) रामकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और भी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है