वटगन । 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में प्राचार्य सी.के.जलहरे की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया,इस कार्यक्रम में एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी रामप्रकाश जोशी ने मतदान के महत्व को बताया,भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त छात्र छात्राओं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण व कार्यालयीन स्टॉफ को शपथ ग्रहण कराया गया,तत्पश्चात सभी एनएसएस के स्वयंसेवकों और छात्र छात्राओं को निर्भिक,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के बारे में जागरूक किया गया और अपने आसपास को जागरूक करने को कहा गया। इस कार्यक्रम में प्राध्यापकगण शैलेन्द्र कुमार वर्मा,प्रवीण सिंह पैकरा अतिथि व्याख्यातागण उमेश कुमार श्रीवास, डॉ.नोहर सिंह डहरिया,पुष्पा वर्मा,छत्रपाल सिंह राठी,भूमिका साहू,शुभम भारद्वाज कार्यालयीन स्टॉफ एच. डी.साहू,प्रशांत आनंद,शशि जलक्षत्री,लीलाधर चंद्राकर व एनएसएस दलनायक सत्यप्रकाश कुर्रे, कोमिन साहू, टोकेश्वर देवदास,सतीश घृतलहरे,छमा चंद्राकर,अमीषा एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है