राजधानी से जनता तक। भुवन चौहान । सक्ती –अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में 76वे गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी आर जांगड़े सेवानिवृत्त प्रधान पाठक अमर सिंह जांगड़े सेवानिवृत शिक्षक ईश्वरी भास्कर स्कूल उपाध्यक्ष गायत्री पटेल सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्यजन में संजय लहरें जयंत जांगड़े स्कूल समिति सचिव राजीव डनसेना धनीराम जाटवर तथा स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने भारत माता बाबासाहेब अंबेडकर एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि सी आर जांगड़े द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं समस्त अतिथियों तथा बच्चों द्वारा बड़े मधुर स्वर में राष्ट्रगान गाया गया तथा विद्यालय परिवार की ओर से सभी को प्रसाद वितरण किया गया इस उपलक्ष में स्कूल के डायरेक्टर बी चौहान एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षिका दीनू साहू पूनम साहू निकिता चौहान शशी पटेल रमा जायसवाल गीता सिदार तथा शिक्षक लीलाधार चौहान के साथ-साथ गणमान्यजन विपिन पटेल धनीराम जाटवर रामदयाल चौहान दीनदयाल चौहान मनीराम राम कंवर जीवन साहू एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है