राजधानी से जनता तक । देवभोग । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में 76वां गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में देवभोग के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें झण्डा ध्वजारोहण का कार्यक्रम के पश्चात गीत भाषण एवं नॄत्य किया गया जिसमें विद्यालय के व्यवस्थापक तस्मित पात्र, अध्यक्ष सुधीर भाई पटेल, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण अवस्थी की उपस्थिति में कराया गया ।
तत्पश्चात विकास खण्ड स्तरीय कार्यक्रम में झांकी का दायित्व मिला विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र साहू जी विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी के नेतृत्व में झांकी की तैयारी किया गया जिसमें विकास खण्ड स्तरीय झांकी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवभोग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया भैया बहन का परेड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी विद्यालय को स्थान प्राप्त हुआ झांकी की सजावट का दायित्व राजकुमार यादव,पिताम्बर निषाद भूपेन्द्र पारी तकदीर दास भारतव्दज एवं विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदीयाॅं ने किया।यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रभारी राजकुमार यादव ने दी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है