मोटरापारा स्कूल में बड़े धूम धाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गाने में नृत्य कर बांधा अतिथियों का मन

राजधानी से जनता तक । देवभोग । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । पूरे भारत वर्ष में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है गणतंत्र दिवस केवल पर्व ही नहीं बल्कि अनेकता में एकता का परिचय है अखंडता का परिचय है,समानता की मिशाल है यह गणतंत्र हमे मिलजुलकर रहना सिखाती हैं ऐसे ही बड़े हर्ष उल्लास के साथ गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक अंतर्गत आने वाला ग्राम मोटरापारा स्कूल में बड़े धूमधाम से मनाया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष एक अलग भाव और एक अलग हौसलों के साथ 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला के प्रांगण में ग्राम प्रमुख के द्वारा पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया गया और छात्र- छात्राओं ने तिरंगा को अपने हाथ में लेकर भारत माता की जय , डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जय,महात्मा गांधी की जय, सुभाष चंद्र बोस की जय, शहीद वीर नारायण सिंह की जय , राष्ट्र के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को स्मरण कर राष्ट्र का गुणगान करते हुए ग्राम मोटरापारा में प्रभात फेरी किया गया।


प्रभात फेरी समापन के पश्चात छात्र छात्राओं सहित उपस्थित समस्त ग्रामीणों का गुलाल के साथ तिलक लगा कर स्वागत किया गया।
सभा के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ग्राम प्रमुख श्रीमान सिंगल साय ध्रुवा, नव युवक मित्र मंडल समिति के अध्यक्ष पदुलोचन ध्रुवा, माध्यमिक शाला समिति के अध्यक्ष कुरूसिंग ध्रुवा, प्राथमिक शाला समिति के अध्यक्ष टंकेश्वर प्रधान, सुदान प्रधान, प्रेमलाल प्रधान, रविचंद मांझी, तुलसीराम ध्रुवा , जय सिंह ध्रुवा ,
स्कूल स्टाफ → ब्रम्हानंद नेताम ( प्रधान पाठक एम.एस)
श्रीमती कोकिला सोनवानी ( स. शिक्षक )
शेख़ निजामुद्दीन ( प्रधान पाठक पी.एस)

मोहन लाल सोनकर ( शिक्षक)
जय कुमारी ध्रुवा ( स्वीपर एम.एस)
नरेश प्रधान ( स्वीपर पी. एस)
साथ ही निम्न रूप से ग्राम प्रमुखों की उपस्थिति रही:–
केशरी ध्रुवा, आकाश प्रधान,मिथलेश तांडी, पुस्तम मांझी,जितेंद्र प्रधान, लक्ष्मीकांत मांझी, बासुदेव जगत,तिलचंद मांझी, किलोराम ध्रुवा, श्रीधर मांझी, भुवने मांझी, जवान सिंह ध्रुवा, भुवन लाल प्रधान, जितेंद्र प्रधान, मनबोध प्रधान, टेकधर सोरी, द्रोण ध्रुवा, कामसिंग ध्रुवा, गुनधर मांझी, रायमल यादव, खगदेव जगत, स्व.सहा. समूह के अध्यक्ष श्रीमती पांचाली प्रधान, आदिवासी समाज के आयरन लेडी श्रीमती सुशील ध्रुवा, चुलमती ध्रुवा, सुवर्णी ध्रुवा, रात्रि प्रधान, यशोदा तांडी, रानी दुर्गावती बालिका समूह के मुखिया लक्ष्मी ध्रुवा, कौशल्या ध्रुवा, श्रीमती सोमवारी ध्रुवा ( आ. बा कार्यकर्ता ) , खिलेंद्री ध्रुवा ( आ. बा साहिका ),
जयंती सोरी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!
WhatsApp us
01:58