देवभोग नगर पंचायत अध्यक्ष बीजेपी प्रत्याशी अनिता विकास उपाध्याय कांग्रेस राजेश तिवारी व 15 पार्षदों का नाम घोषित

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल ( गरियाबंद)

राजधानी से जनता तक । देवभोग – देवभोग नगर पंचायत में आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी गई हैं। इसमें राजनीतिक दलों के अनेक प्रत्याशियों व पार्षदों के उम्मीदवार शामिल हैं । जिसमें दोनों पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी खड़े किए गए है भाजपा से अनिता उपाध्याय तो कांग्रेस से राजेश तिवारी को नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मैदान में उतारा हैं। तो वहीं आम-आदमी पार्टी से कुलदीप अवस्थी को आप पार्टी ने भरोसा किया गया है।
इसी तरह देवभोग नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों की सूचीं भी जारी किया जा चुका है – वार्ड़ नम्बर 1. अजा महिला- मंजुला प्रधान बीजेपी, पिंकी क्षेत्रपाल कांग्रेस
2. अनारक्षित मुक्त-, अरविंद नाथ तिवारी बीजेपी, सूर्यकांत सिंदूर कांग्रेस
3. अनारक्षित मुक्त-, सुशील कुमार यादव बीजेपी, भारत सोनवानी कांग्रेस
4. अनारक्षित महिला- शैलेन्द्री निषाद बीजेपी, चंद्रिका निषाद कांग्रेस
5. अपिवर्ग मुक्त- पिताम्बर यादव, देवशरण पांडे
6. अजजा मुक्त- दुर्गेश मरकाम बीजेपी, जयशंकर दाऊ कांग्रेस
7. अजा मुक्त- दुष्यंत दौरिया बीजेपी, तरूण नागेश कांग्रेस
8. अनारक्षित महिला -प्रतिमा सोनी बीजेपी, प्रमिला सिन्हा कांग्रेस
9. अनारक्षित महिला -खीर लक्ष्मी सिन्हा बीजेपी, सुषमा बघेल
10. अनारक्षित मुक्त -कमलेश अवस्थी बीजेपी, धनश्याम प्रधान कांग्रेस
11. अनारक्षित मुक्त- अनुतोष अवस्थी बीजेपी, नेहा यादव कांग्रेस
12. अपिवर्ग महिला- रानू सोनी बीजेपी, कौशल्या यादव
13. अपिवर्ग मुक्त -उग्रसेन यदु बीजेपी, गोमती यादव कांग्रेस
14. अपिवर्ग मुक्त- महेश्वर यदु बीजेपी, खुशी राम यादव कांग्रेस
15. अनारक्षित- मुक्त मुन्नू राम पाण्डे बीजेपी, विनोद पांडे कांग्रेस
इसी तरह देवभोग नगर पंचायत अध्यक्ष व पार्षदों के लिए दोनों राजनीति दलों ने रणनीति बनाई है कि,ताकि कमर कस ली जाए और तावड़ तोड़ मुकाबला कर पूरी वार्डो में जीता जा सकें। इस तरह की रणनीति तैयार किया जा रहा है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!