वरिष्ट नेता नागेंद्र राय ने जमा किया नामांकन फार्म,जनपद क्षेत्र क्रमांक 12 से की दावेदारी

मस्तुरी – मस्तुरी क्षेत्र के लोकप्रिय नेता नागेंद्र राय ने आज जनपद सदस्य पद के लिए नामांकन फार्म जमा किया है। भदौरा,लिमतरा,कररा और दर्रीघाट के लिए उम्मीदवार के रूप में दावेदारी की।

नागेंद्र राय अपने समर्थकों,क्षेत्र की जनताओ के साथ भारी भीड़ के साथ जनपद पंचायत मस्तुरी पहुँच कर नामांकन दर्ज किया। फार्म जमा करने के बाद समर्थकों ने नागेंद्र राय जिंदाबाद के नारे लगाए।

*नागेंद्र राय जनताओ के बीच जाकर जानेंगे हाल चाल*

जनपद सदस्य पद के प्रत्याशी नागेंद्र राय लिमतरा,कररा,दर्रीघाट और भदौरा के जनताओ से मुलाकात कर सुनेगे लोगो की समस्या। साथ ही अपने पक्ष में वोट देने के लिए जनताओ से करेंगे अपील करेंगे।

Ravindra Tandan
Author: Ravindra Tandan

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!