कलेक्टर ने दुल्लापुर हायर सेकंडरी स्कूल का किया निरीक्षण, शिक्षकों को दिए जरूरी निर्देश

आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी और स्कूल में चल रहे शिक्षण कार्यों की ली जानकारी

कलेक्टर ने स्कूल और शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के दिए निर्देश

राजधानी से जनता तक । कवर्धा । जिला प्रमुख पवन तिवारी ।  कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पंडरिया विकासखंड के ग्राम दुल्लापुर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल का निरीक्षण कर शैक्षणिक और आधारभूत व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों और प्राचार्य के साथ बैठक कर आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी और स्कूल में चल रहे शिक्षण कार्यों की जानकारी ली।
कलेक्टर ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि 15 फरवरी तक सभी विषयों का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया जाए। इसके बाद छात्रों के लिए व्यवस्थित रूप से पाठ्यक्रम की रिवीजन कक्षाएं आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के परिणाम बेहतर लाने के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त प्रयास करना होगा। कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई और उनकी स्थिति को समझने के लिए साप्ताहिक परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इससे छात्रों की कमजोरियों का आकलन किया जा सकेगा और उन्हें समय रहते सुधारने में मदद मिलेगी।
कलेक्टर ने इस दौरान स्कूल के शौचालयों का भी निरीक्षण किया और उनकी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राचार्य से कहा कि शौचालय हमेशा पूर्ण रूप से साफ-सुथरे रहने चाहिए। इसमें लापरवाई नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूल का अच्छा परिणाम सुनिश्चित करना सभी शिक्षकों की सामूहिक जिम्मेदारी है। शिक्षकों को छात्रों को बेहतर शिक्षा देने और उनके संपूर्ण विकास के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो अवगत कराए जिससे उसका निराकरण करना सुनिश्चित हो सके। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी वाई डी साहू, सहायक संचालक एम के गुप्ता, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग मनोज पराते, तहसीलदार सुनील सोनपिपरे, जनपद सीईओ तरुण बघेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!