अधिकारियों पर होगी एफआईआर बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार

सीजीएम एमएंडयू का ड्राइवर अमित है मृतक मजदूर का पुत्र

दूसरा पुत्र भी टीपीएल में ठेका मजदूरी करता है

आश्रित को सौंपा जाएगा लेटर

 

दुर्ग । सेक्टर 9 हॉस्पिटल की मरच्यूरी के बाहर यूनियन नेताओं का जमावड़ा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट  हादसे पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है। मजदूर की मौत के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पंचनामा के बाद अब पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। भ_ी थाना पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच के बाद दोषियों का नाम एफआइआर में शामिल किया जाएगा। निश्चित रूप से मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मर्चेंट मिल के शिपिंग एरिया में शुक्रवार रात एंगल का बंडल गुड्स ट्रेन पर लोड कराते समय वह मजदूर ओम प्रकाश के ऊपर गिर गया। मौके पर ही मजदूर ने दम तोड़ दिया था। खुर्सीपार के रहने वाले मृतक ओम प्रकाश के 2 पुत्र, 2 पुत्री हैं। सभी की शादी हो चुकी है। पुत्र अमित सीजीएम एमएंडयू पीके बेहरा का ड्राइवर है। दूसरा बेटा टीपीएल में ठेका मजदूरी करता है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से आश्रित को अनुकंपा नियुक्त का पत्र सौंपा जाएगा। बीएसपी ने कागजी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। वहीं, 10 लाख के इंश्योरेंस को लेकर बताया जा रहा है कि ठेकेदार ने बीमा नहीं कराया था। अब इसकी राशि की भरपाई उसे ही करना होगा। ठेका कंपनी की ओर से मुआवजा आदि को लेकर बातचीत होगी।

मरच्यूरी के बाहर यूनियन नेताओं का जमावड़ा :

इंटक ठेका यूनियन के अध्यक्ष संजय साहू और हिट्सू के महासचिव योगेश सोनी का कहना है कि प्रबंधन से इस विषय पर सारी बातचीत हो चुकी है। पीडि़त परिवार को पूरा मुआवजा दिया जाएगा। प्रबंधन ऑफर लेटर देने जा रहा है। वहीं, मरच्यूरी के बाहर इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी आदि पहुंच चुके हैं।

बीएमयू यूनियन पहुंचा मृत कर्मचारी के घर :

मर्चेंट मिल शिपिंग एरिया में कल रात मृत कर्मचारी ओम प्रकाश के निवास स्थान खुर्सीपार में उनके परिवार के सदस्यों से बीएसपी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी मिलने पहुंचे। यूनियन के पदाधिकारी ने परिवार एवं बच्चों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मृत ओमप्रकाश के प्रति दुख व्यक्त किया। बीएमयू यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि बीएमयू यूनियन कर्मचारी परिवार के साथ खड़ी है। परिवार के एक सदस्य को नौकरी, इंश्योरेंस एवं पेंशन के अलावा समस्त सुविधाएं दिलाने की जिम्मेदारी हमारी रहेगी। इस मौके पर उनके दोनों पुत्र, छोटे भाई एवं परिवार के सभी रिश्तेदार मौजूद थे। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, शेख महमूद, विमल कांत पांडे, राजकुमार उपस्थित थे।

 

 

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!