देवभोग । चरण सिंह क्षेत्रपाल । जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 में प्रत्याशी के लिए आज अहिल्या पदुलोचन मरकाम ने नामांकन दाखिल करने के दिन नामांकन रैली में हजारों क्षेत्रवासियों का अपार समर्थन लेकर, उन्होंने जनपद पंचायत सभा कक्ष देवभोग में देवभोग भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पटेल के साथ जनपद सदस्य प्रत्याशी अहिल्या मरकाम ने संबंधित विभाग अधिकारी चितेश देवांगन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि सोनवानी के समक्ष अपनी नामांकन प्रपत्र जमा की गई। जैसे ही नामांकन दाखिल कर बाहर निकल आयीं ,तो साथ में आयें हुए सभी ग्रामीणों ने जय कार की नारे गूंजे, और लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला।
नामांकन दाखिल से पहले भगवान मंदिरों व ग्राम देवी देवताओं की पूजा आराधना कर ली आशीर्वाद
अहिल्या मरकाम जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 में उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले गांव में स्थापित भगवान के मंदिरों व ग्राम देवी देवताओं की पूजा आराधना की, और सभी ग्रामवासियों को लेकर बड़ी संख्या में नामांकन दाखिल किया गया।
नामांकन दाखिल रैली में कई समर्थकों की भीड़ उमड़ी
क्षेत्र क्रमांक 02 जनपद सदस्य की प्रत्याशी अहिल्या मरकाम नामांकन दाखिल करने गई तो उस दरम्यान अधिक संख्या में लोग पहुंचे थे, रैली में अपने क्षेत्र के दिग्गज महानुभावों, माताओं बहनों व युवा युवती ने इस रैली को किसी महोत्सव की तरह माहौल बना दिए । समर्थकों ने प्रत्याशी अहिल्या मरकाम को गुलाब फूल माला व फूलों से बर्षा कर जय जय कार नारे के साथ बड़ी भव्य रूप से स्वागत किया। समर्थकों से सहृदय से आभार व्यक्त करते हुए सभी समाज वर्गों को संबोधित करती हुई बोली कि यह चुनाव मेरे लिए जनसेवा का एक अवसर है, मैं राजनीति में बदलाव लाने आयीं हूं। जहां केवल विकास की बात होगी पक्षपात और भ्रष्टाचार की नहीं, जनता मेरी ताकत है और मैं हमेशा उनके हित के लिए काम करूंगी।
नामांकन रैली में ज्यादातर महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रहा
नामांकन दाखिल रैली में अपार जनसमर्थन को देखने में यह मिला कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक संख्या में माताओं बहनों ने रैली में शामिल होकर नारी शक्ति को जागृत किया है। चुनाव माहौल गर्म हो चुकी है, लेकिन जिस तरह से जनता ने उनके प्रति अपना समर्थन जताया है, उसी तरह से उनकी हौसले बुलंद हैं।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है