राजधानी से जनता तक । कोरबा । बसंत पंचमी के अवसर पर पीरामल फाउंडेशन ने कोरबा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया। इस अवसर पर मोहल्ला क्लासेस में बच्चों को सरस्वती पूजा का महत्व बताया गया और उन्हें जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच डांस कंपटीशन, ड्राइंग कंपटीशन, और जीके क्विज का आयोजन भी किया गया। कोरबा ब्लॉक के चुईया ग्राम पंचायत में निर्जला ने 23 बच्चों के साथ और बिंदिया पटेल ने उरगा ग्राम पंचायत में 19 बच्चों के साथ मोहल्ला क्लास में सरस्वती पूजा मनाया। इसी तरह करतला ब्लॉक में दादरकला ग्राम पंचायत में नेहा पटेल ने 30 बच्चों के साथ और कनकी ग्राम पंचायत में भूमिका राजवाड़े और रानीवन्ती राजवाड़े ने 40 बच्चों के साथ सरस्वती पूजा मनाई। पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक में कापुबहरा ग्राम पंचायत में दो मोहल्ला पहले ममता ने 32 बच्चों के साथ और रागिनी और ज्योति ने 22 बच्चों के साथ में सरस्वती पूजा मनाई गई।
पीरामल फाउंडेशन का उद्देश्य – पीरामल फाउंडेशन के इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करना है। जिसके लिए फाउंडेशन निरन्तर कार्य कर रही है।
युवाओं की भागीदारी – यह सारे युवा अपने समाज में बदलाव लाने के लिए निशुल्क पीरामल फाउंडेशन के साथ जुड़कर अपनी योगदान को दे रहे हैं।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)