राजधानी से जनता तक । कवर्धा । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में कबीरधाम जिले में आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए रिटर्निंग ऑफिसरों की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में नगर पालिका और नगर पंचायत के रिटर्निंग ऑफिसर, सीएमओ, तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता उपजिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त ने की। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान दिवस के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी जाने वाली रिपोर्टों के बारे में पूरी जानकारी सुनिश्चित करें।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी गीता रायस्त ने अधिकारियों से कहा कि मतदान दल की रवानगी और मतदान केंद्र पर उनके पहुंचने की सूचना समय पर भेजी जाए। इसके अतिरिक्त, मॉकपोल की प्रक्रिया, मतदान के दिन सुबह 10 बजे और दोपहर 1 बजे भेजी जाने वाली रिपोर्ट, और शाम 4 बजे की रिपोर्ट की सूचना भी समय पर भेजने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान दल की सुरक्षित वापसी की सूचना भी समय रहते मुख्यालय को दी जाए, और यह सुनिश्चित किया जाए कि रिपोर्ट्स और सूचनाएँ निर्धारित प्रारूप (प्रारूप -03) में भेजी जाएं।
उल्लेखनीय है कि जिले के सभी 7 नगरीय निकाय में वार्डों की संख्या 120 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 78 हजार 817 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 38 हजार 578, महिला मतदाताओं की संख्या 40 हजार 239 है। इन सभी निकायों में 145 मतदान केन्द्र है। नगर पालिका कवर्धा अंतर्गत वार्डों की संख्या 27 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 39 हजार 276 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 19 हजार 271, महिला मतदाताओं की संख्या 20 हजार 05 है। कवर्धा नगर पालिका अंतर्गत कुल 52 मतदान केन्द्र है। नगर पालिका पंडरिया अंतर्गत वार्डों की संख्या 18 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 14 हजार 715 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 7 हजार 150, महिला मतदाताओं की संख्या 07 हजार 565 है। पंडरिया नगर पालिका अंतर्गत कुल 18 मतदान केन्द्र है।
नगर पंचायत पाण्डातराई अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 5 हजार 650 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 807, महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 843 है। पाण्डातराई नगर पंचायत अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है। नगर पंचायत पिपरिया अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 3 हजार 875 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 1 हजार 920, महिला मतदाताओं की संख्या 1 हजार 955 है। पिपरिया नगर पंचायत अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है। नगर पंचायत इंदौरी अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 4 हजार 731 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 306, महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 425 है। नगर पंचायत इंदौरी अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है। नगर पंचायत बोड़ला अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 4 हजार 691 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 297, महिला मतदाताओं की संख्या 2 हजार 394 है। नगर पंचायत बोड़ला अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है। नगर पंचायत लोहारा अंतर्गत वार्डों की संख्या 15 है, जिसमें मतदाताओं की संख्या 5 हजार 879 है। इसके अंतर्गत पुरूष मतदाताओं की संख्या 2 हजार 827, महिला मतदाताओं की संख्या 3 हजार 52 है। नगर पंचायत बोड़ला अंतर्गत कुल 15 मतदान केन्द्र है।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)