सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक
तिल्दा-नेवरा नगरपालिका चुनाव को लेकर प्रत्याशी डोर टू डोर जन संपर्क में लगे हुए हैं , मतदाता भी विश्लेषण में लगे हुए हैं ,कि नगर में किस पार्टी की सरकार बन सकती है ,देखा जा रहा है कि नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है, वहीं निवर्तमान पार्षदों के पुराने कार्यकाल को भी टटोला जा रहा है । तिल्दा-नेवरा नगर के वार्ड क्रमांक 05 जहां पर भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रकला वर्मा निवर्तमान पार्षद रहा है , वहां के वार्डवासियों में काफी नाराजगी देखी गई है । वार्डवासियों का कहना है कि पूर्ववर्ती नगरपालिका सरकार चुनाव में चंद्रकला वर्मा ,पार्षद चुनकर आयी , वार्डवासियों में काफी अपेक्षा था कि वार्ड के बुनियादी सुविधा से लेकर वार्ड विकास में बढ़-चढ़ हिस्सा लेंगी , लेकिन मतदाताओं के अनुसार यह सपना ख्याली पुलाव साबित हुआ , वार्डवासियों का कहना है ,कि चंद्रकला वर्मा पार्षद चुनाव जितने के पश्चात वार्ड में जश्न मनाने मिठाई बांटने आयी थी ,उसके पश्चात वार्ड की क्या समस्या है , वार्डवासियों को क्या मुलभूत सुविधाएं मुहैया हो रही है ? इस ओर निहारा भी नहीं ,इससे वार्डवासी काफी नाराज़ दिख रहे हैं । वार्डवासियों ने यहां तक की कहा कि वार्ड क्रमांक 05 में भाजपा पन्द्रह साल तक राज किया ,इस दरम्यान तीन बार ही वार्ड की नालियों की सफाई की गई है सफाई व्यवस्था का बुरा हाल रहा ,वार्ड विकास का सपना दिन में तारे देखने के बराबर है । नगरपालिका चुनाव मिशन 2025 को लेकर कांग्रेस भाजपा सहित अन्य दलीय व निर्दलीय कमर कस लिया है , वार्ड क्रमांक 05 में इस दफे कांग्रेस से पार्षद पद हेतु राजेश कोटवानी चुनावी संग्राम में डटे हुए है ,जो इसके पूर्व भाजपा का सिपाही था , जिन्होंने हाल में नाराजगी के चलते कांग्रेस का दामन थाम लिया ,अब वह कांग्रेस से बतौर अधिकृत चुनाव में टक्कर दे रहे है ,वहीं भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस वार्ड में दिनेश पंजवानी भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी हैं ,अब देखना यह है कि इस बार इस वार्ड के मतदाता का किसको अपना मुखिया चुनता है ।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)