संसद बजट सत्र : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे PM मोदी, सोनिया-पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव की तैयारी

नई दिल्ली । संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narindra Modi) आज शाम 5 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे। वहीं, कांग्रेस (Congress) की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और लोकसभा के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव (Privilege Violation Motion) लाने की भी तैयारी है। बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने उनपर टिपप्णी की थी, जिसपर विवाद खड़ा हो गया। इसके अलावा महाकुंभ में मची भगदड़ के मामले पर विपक्ष दोनों सदनो में चर्चा की मांग कर सकता है। 1 फरवरी को बजट पेश किया गया था। संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज (3 फरवरी) चर्चा में हिस्सा लिया था। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कुछ ऐसा बोल दिया, जिसपर संसद में सरकार पक्ष और विपक्षी सांसदों के बीच बहस बहस हो गई। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया ताकि प्रधानमंत्री को वहां आने का न्योता मिल सके। राहुल गांधी की इस बात सत्ता पक्ष भड़क गया। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने राहुल गांधी के बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की ऐसी बयानबाजी नहीं चलेगी। इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा,”आप जो बोल रहे हैं, उसके तथ्यों को सदन के पटल पर रखना होगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

What does "money" mean to you?
  • Add your answer
February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  

टॉप स्टोरीज

error: Content is protected !!