राजधानी से जनता तक । गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी शिवांगी अभिषेक चतुर्वेदी ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता, विधायक रोहित साहू और बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। नामांकन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी जीत के दावे किए और चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की।
ग्राम पंचायत उपसरपंच से जिला पंचायत तक का सफर
शिवांगी अभिषेक चतुर्वेदी पहले ग्राम पंचायत अतरमरा की उपसरपंच रह चुकी हैं। राजनीति में सक्रिय रहने के बाद अब वह जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरी हैं। उनके राजनीतिक अनुभव और जमीनी पकड़ को देखते हुए भाजपा ने उन्हें इस बार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए समर्थन दिया है।
भाजपा बनाम कांग्रेस: कड़ा मुकाबला तय
अगर पिछले पंचवर्षीय चुनाव की बात करें तो इस क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भाजपा जहां अपनी नीतियों और संगठन के दम पर चुनाव लड़ रही है, वहीं कांग्रेस अपनी पिछली जीत को बरकरार रखने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।
जनता का रुख करेगा फैसला
इस चुनाव में जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है, यह नतीजे आने के बाद ही स्पष्ट होगा। भाजपा समर्थकों का दावा है कि इस बार पार्टी को मजबूत जनसमर्थन मिलेगा, जबकि कांग्रेस अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए पूरी रणनीति के साथ मैदान में डटी हुई है।आने वाले दिनों में प्रचार अभियान और तेज होगा, जिसमें दोनों दल मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस पार्टी को अपना समर्थन देती है और जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 में जीत का ताज किसके सिर सजेगा।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-11-468-150x150.jpg?d=https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)