जिला पंचायत सदस्य 69, जनपद सदस्य 435, सरपंच 1323 एवं पंच पद से 7113 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र

राजधानी से जनता तक । गरियाबंद । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । मंगलवार 04 फरवरी 2025 को जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।3 फरवरी तक निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। निर्धारित अंतिम तिथि तक जिले के 11 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 69 अभ्यार्थियों ने 104 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। इसी प्रकार 103 जनपद सदस्य पद के लिए 435 अभ्यर्थियों 476, सरपंच के लिए 334 पद के लिए 1323 अभ्यर्थियों ने 1394 एवं पंच के लिए 4422 पद के लिए 7113 अभ्यर्थियों ने 7190 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।कई प्रत्याशियों ने एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

उल्लेखनीय है कि जिले में चुनाव प्रक्रिया को छतीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम और निर्वाचन नियमों के अनुसार सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। निर्वाचन प्रक्रिया की पार्दर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया को सुरक्षित और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!