हजारों समर्थकों के साथ इंद्रजीत महाडिक ने भरा नामांकन, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में दिलचस्प मुकाबले के आसार

राजधानी से जनता तक । गरियाबंद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गरियाबंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इंद्रजीत महाडिक ने हजारों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। उनके साथ भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने चुनावी माहौल को गरमा दिया, जिससे यह साफ हो गया कि इस क्षेत्र में इस बार कांटे की टक्कर होने वाली है।

युवा, शिक्षित और मजबूत पकड़ वाले प्रत्याशी

इंद्रजीत महाडिक एक युवा और शिक्षित नेता हैं, जिन्होंने कम समय में ही क्षेत्र की जनता के बीच अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। उनके राजनीतिक और सामाजिक योगदान को देखते हुए क्षेत्र के कई गांवों में उनकी पहचान बन चुकी है। खास बात यह है कि उनका पूरा परिवार पहले से ही राजनीति से जुड़ा रहा है, जिससे उन्हें व्यापक जनसमर्थन मिलने की संभावना जताई जा रही है।

सबसे अधिक उम्मीदवारों वाला क्षेत्र

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 में इस बार प्रत्याशियों की संख्या सबसे अधिक है, जिससे यह चुनाव और भी दिलचस्प हो गया है। पिछले चुनाव में इस क्षेत्र में भाजपा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार समीकरण पूरी तरह बदलते नजर आ रहे हैं। इंद्रजीत महाडिक की उम्मीदवारी ने मुकाबले को और रोचक बना दिया है, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस बार किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।

अब चुनावी समर में सभी प्रत्याशी अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं, जबकि जनता भी अपने नए जनप्रतिनिधि को लेकर मंथन कर रही है। आने वाले दिनों में प्रचार अभियान तेज होने के साथ चुनावी माहौल और अधिक गर्माने की संभावना है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

error: Content is protected !!