टोपू चंद गोयल
बेमेतरा 05 फ़रवरी 2025:- कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र साजा की मेधावी छात्रा परवीन निशा ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के 10वें दीक्षांत समारोह में स्नातक स्तर पर अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए रजत पदक प्राप्त किया है। परवीन निशा ने अपनी स्नातक डिग्री में 90% अंक हासिल किए और छत्तीसगढ़ के सभी कृषि महाविद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आलोक तिवारी ने परवीन की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। उन्होंने परवीन को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि यह उपलब्धि महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। साथ ही, उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहेंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में साजा के कुमारी देवी चौबे कृषि महाविद्यालय से वर्ष 2022-23 के 25 और 2023-24 के 22 विद्यार्थियों को बीएससी एग्री. ऑनर की उपाधि प्रदान की गई। महाविद्यालय के अधिष्ठाता, शिक्षकगण, एवं कर्मचारियों ने सभी 47 विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। यह सफलता न केवल परवीन निशा की व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि महाविद्यालय के उच्च शैक्षणिक स्तर और शिक्षकों के सहयोग का भी प्रमाण है।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है