सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर को तेज रफ्तार ट्रक रौंदने से मौके पर ही मौत हो गई

जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल राजधानी से जनता तक

देवभोग – गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र में एक बार फिर से तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखनों को मिला है। जहां दर्दनाक सड़क हादसे में सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौके पर ही मौत हो गई है।तेज रफ्तार ट्रक प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर को रौंदते हुए निकल गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया है।यह पूरा मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सहसखोल निवासी कुसुमा चंद्राकर अपनी पति देवानंद चंद्राकर के साथ मोटर साईकिल में सवार होकर उड़िसा दिशा की ओर जा रहा थी, और उसी दरम्यान सड़क मोड़ पर एक ट्रक तेज रफ्तार को विपरीत दिशा में अचानक आते देख कर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। सड़क पर गिरने के बाद ट्रक ने सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर को कुचलते हुए गुज़र गया। हादसे में कुसुमा चंद्राकर की मौके पर मौत हो गई। मृतिका अभी फिलहाल कुछ दिनों बाद कोडकी पारा पंचायत में सरपंच पद की प्रत्याशी थी। कुसुमा चंद्राकर अपनी केरियर को राजनीति में पांव पसार रही थी और कुछ कदम दूरी में उनकी भाग्य में विराम लग गया। और वह भगवान के चरणों में अर्पित हों गई। गांव के सभी लोगों ने हुई इस बड़ी घटना से बहुत दुःखित है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

error: Content is protected !!