राजधानी से जनता तक । देवभोग । जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल । त्रिस्तरीय पंचायती एवं नगरीय निकायों की चुनाव होने वाले है ,ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देवभोग इकाई के छात्र प्रतिनिधि एवं नगर सहमंत्री योगेश निधि ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि बिना किसी डर , निर्भय ,जातिगत,धार्मिक ,भेदभावन एवं लोभ लालच के किसी के बहकावे में न आते हुए स्वतंत्र रूप से अपने मौलिक अधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करें,
नए लोगों को नए चेहरों को मौका दें ताकि क्षेत्र में विकास चाहने वालों को ही चुनें । इसके अलावा
पढ़े लिखे ,जनता की बात रख पाने वाले को चुनें ऐसी अपील की है। छत्तीसगढ़ राज्य में निरंतर शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।ज्ञात हो कि देवभोग क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में शत् प्रतिशत वोट मिले। इसी उद्देश्य से शासकीय अमला, संस्था, स्कूलों व कॉलेजों के द्वारा मतदाता जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का संचालन गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार संचालित हो रहा है। नगरीय निकायों में इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वोटिंग होगी जिससे इलेक्ट्रॉनिक मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस चुनाव में शत् प्रतिशत मतदाता मतदान करने के लिए मतदान केन्द्रों में जा कर अपनी पसंदीदा प्रत्याशी को वोट देकर देश का नागरिक कहलाते हुए अपना कर्तव्य निभाए। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर गली-मोहल्ले, चौंक चौराहों में मतदान के लिए शपथ दिलाकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में अनेक विभागों, स्कूलों, कालेजों में रैली निकाल कर वोट डालने के लिए नागरिकों को अपील करते हुए जन पहल की जा रही हैं।कि निर्धारित समय में मतदान केन्द्र में पहुंचकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने लोगों को जागरूक तथा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इस चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने व शत् प्रतिशत वोट मिले इस उद्देश्य से मतदान के लिए रंगोली, मेहंदी व सार्वजनिक जगहों के दीवारों पर मतदान संबंधित नारे लेखन के साथ- साथ तरह तरह की गतिविधियों से आम नागरिकों को मतदान करने के लिए खूब जोर शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
![Rajdhani Se Janta Tak](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/uploads/2023/08/Picsart_23-04-17_18-28-31-971-1_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
![Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rajdhanisejantatak.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)